मथुरा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में आग लगने से 8 जिन्दा जले और दो दर्जन के करीब झुलसे हादसा Nuh में हुआ

 मथुरा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में आग लगने से 8 जिन्दा जले और दो दर्जन के करीब झुलसे हादसा Nuh में हुआ

सदर थाना तावडू के प्रभारी इंस्पेक्टर हुकुम सिंह के अनुसार बस में करीब 60 लोग सवार थेl  पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले लोग 1 हफ्ते पहले उत्तरप्रदेश स्थित मथुरा-वृंदावन आये थे l शुक्रवार रात सभी एक टूरिस्ट बस में बैठकर वापस लौट रहे थे l तभी शुक्रवार और शानिवार की दरिमियानी रात करीब 2:50 से 3:00 के बीच गांव धुलावट सीमा के पास बस में आग लग गई l बस का चालक और सवारी कुछ समझ पाती आग ने बस पर पूरी तरह काबू पा लिया l जिसे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई l 

सोर सुनकर आस पास के लोगो ने डायल 112 पर फ़ोन किया और बस से लोगो को निकालने में जूट गए l

Leave a Comment