घर में बेटी है तो इस योजना में मिलेंगे 47 लाख रुपये, भरे दे ये फॉर्म SSY बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए आपको धनराशि जमा जरूर करना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना हो जैसे उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने में हो या चाहे उनका शादी करने का समय हो इस वजह से आपको अपनी बेटी को लेकर कुछ धनराशि जरूर जमा करना चाहिए ताकि उन्हें उनका भविष्य सुरक्षित हो और किसी भी तरह से आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े।
प्रत्येक महीने ₹5000 की राशि म्युचुअल फंड के माध्यम से जमा करते हैं तो 15 साल में आपका निवेश 9 लाख हो जाएगा और यही राशि पर 12 % साल के रिटर्न्स को कैलकुलेशन इसका रिटर्न तो 15 सालों में हमें 16,22,880 रुपए का ब्याज प्राप्त कर सकेंगे अगर इस रकम को हम 15 सालों में ही निकाल लेते हैं तो आपको ₹25,22,880 रुपए प्राप्त होंगे और यह अमाउंट सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 21 साल में मिलते रिटर्न के आस-पास ही रहेगा।
कन्या समृद्धि योजना अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए कुछ क्राइटेरिया सरकार की तरफ से निर्धारित की गई है इसमें आपकी बेटी का उम्र 10 साल या 10 साल से कम होना चाहिए तभी आप सुकन्या समृद्धि में निवेश कर सकते हैं लेकिन SIP उम्र का कोई लेना देना नहीं है होता आप अपने बच्चों के नाम से निवेश कर सकते हैं SSY बेशक 15 साल के लिए होता है लेकिन उसके बाद कई साल आपकी रकम लॉक रखी जाती है ऐसे में आप अपनी रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकते। SIP में ऐसा कुछ नहीं होता इसमें फ्लैक्सिबिलिटी होती है इसको कभी भी शुरू कर सकते हैं और कभी भी बंद कर सकते हैं।
Thanku
Thanku