Business Idea: घर में बेरोजगार बैठने से अच्छा हैं, घर बैठे 60 हजार रुपये महीने कमाने का ये शानदार बिजनेस

 Business Idea: घर में बेरोजगार बैठने से अच्छा हैं, घर बैठे 60 हजार रुपये महीने कमाने का ये शानदार बिजनेस

Business Idea: जब हमारे भारत के नागरिक किसी एक राज्य से दूसरे राज्यों में जानें की योजना बनाती हैं तब सबसे पहले इंडियन रेलवे (Indian Railway) को ही ज्यादा प्रथमिकत्ता देती हैं। वो चाहें 2 घंटे की सफर तय करनी हो या फिर एक दिन लंबी रूट तय करनी हो रेलवे से ही आना जाना पसंद करती हैं अधिकत्तर व्यक्ति, और करीबन हर महिनें करोड़ों से ज्यादा लोग रेलवे से ट्रैवल करती हैं। इसी क्रम में अगर आप घर में बेरोजगार बैठे हैं तो घर बैठे हजारों रुपये कमाने का ये सुनहरा अवसर अगर आप एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स बनाना चाहते हैं तब इंडियन रेलवे के पास आपके लिए एक बेहतर,शानदार विकल्प हैं पैसे कमाने के लिए।

आईआरसीटीसी के तरफ से प्रति एक टिकट पर एजेंट को 20 रुपये की मुनाफा होता हैं ये खासकर एक नॉन AC की टिकट बुक करने पर दिए जातें हैं। वहीं अगर एसी क्लास वाली टिकट बुक करवाते हैं तो आपको तकरीबन 40 रुपये तक की कमीशन आपको मिल जातें हैं। इसके उपरांत एजेंट को टिकट किराया भी 1% फीसदी दिया जाता हैं, इसमें खुशी की बात यह हैं की एजेंट को कोई सीमित टिकट नहीं काटने होते हैं वो चाहे तो प्रति महिनें जीतने टिकट बुक करवाने चाहे वो करवा सकतें हैं।

एजेंट बनने के लिए देने होंगे चार्ज

अगर आप एक साल के लिए एजेंसी लेते हैं तो आपको 3,999 रुपये चार्ज देने होंगे, वही 2 सालों की एजेंसी हेतु 6,999 रुपये, एक महीने में 100 टिकट बुक करने के लिए प्रति एक टिकट पर आपको 10 रुपये की फीस देने होंगे, वही 101 टिकट से 300 टिकट एक महीने पर हरेक टिकट पर चार्ज 8 रुपये देना पड़ेगा। लेकिन अगर आप 1 महीने में 300 से अधिक टिकट काटते हैं तो महज आपको 5 रुपये की फीस देनी होगी।

एजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पत्ते का विवरण, ईमेल आईडी, डेकलरेशन आवेदन फॉर्म व ऐप्लकैशन फॉर्म जैसी डॉक्युमेंट्स को संलग करना अनिवार्य हैं। फिर आप IRCTC का आईडी बनाने हेतु 1,180 रुपये पे करने होंगे, आपको बता दे आईआरसीटीसी आपको दस्तावेज को वेरीफाई करेगा इसके लिए आपको आईआरसीटीसी साइन कीये हुए ऐप्लकैशन सहित डेकलेरेशन फॉर्म को स्कैंड करके भेजनी होंगे, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करने की जरूरत होगा तब आप रेलेवे के एजेंट बन पाएंगे और मुनाफा कमा पाएंगे।

आपको बस छोटी सी प्रक्रिया करनी होगी आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑफिशियल वेबसाइट पर एजेंट बनने हेतु आवेदन करने होंगे, फिर क्या आप इसके जरिए घर बैठे हजारों रुपये महीने की कमाई कर सकतें हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होगी बस आपको IRCTC के लिए टिकट एजेंट के रूप में काम करने होंगे। आपको बता दे भारतीय रेलवे के डेटा के मुताबिक देशभर में 55 फीसदी लोग ऑनलाइन टिकट कटवाते हैं ये करीबन कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन टिकट कटवाने की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी।

Leave a Comment